Connect with us

Article

Investor Summit:’हाउस ऑफ हिमालयाज’ बना उत्तराखंड के उत्पादों का ब्रांड, पीएम मोदी ने किया लॉन्च – Uttarakhand Investor Summit 2023 All Products Of State Will Be Known As House Of Himalayas Pm Modi Will Launch

Published

on

"Advertisement"

Uttarakhand Investor Summit 2023 All products of state will be known as House of Himalayas PM Modi will launch

पीएम मोदी ले लॉन्च किया उत्तराखंड के उत्पाद का लोगो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



राज्य के सभी उत्पादों को अब एक नाम से पहचाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान हाउस ऑफ हिमालयाज की लांचिंग की। अभी तक हिमाद्री, हिलांस, ग्राम्यश्री जैसे तमाम उत्पाद अलग-अलग नाम से बाजार में जाते हैं, लेकिन अब सभी हाउस ऑफ हिमालयाज के नाम से पहचाने जाएंगे।

दरअसल, फरवरी में धामी कैबिनेट ने एक निर्णय लिया था कि प्रदेश के सभी उत्पादों की क्वालिटी, मार्केटिंग व ब्रांडिंग के लिए समिति का गठन किया जाए। इस आधार पर एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति ने हाउस ऑफ हिमालयाज नाम पर मुहर लगाई। इस नाम का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है। ट्रेडमार्क के लिए आवेदन भी कर दिया गया है।

सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा ने बताया कि अब हाउस ऑफ हिमालयाज उत्तराखंड का ब्रांड होगा। हिमाद्री, हिलांस समेत तमाम समितियों, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को इसी ब्रांड नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इससे न केवल राष्ट्रीय, बल्कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्पादों को बेहतर बाजार मिलेगा।

Uttarakhand Investor Summit: पहाड़ी टोपी और वास्केट में पीएम मोदी का खास अंदाज…देखें सम्मेलन की तस्वीरें

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Trending